डिविडेंड की तलाश अब खत्म, इस Tata स्टॉक में ₹9 का तगड़ा डिविडेंड, जल्दी जाने रिकॉर्ड डेट

अब लगातार कंपनियां यह तिमाही खत्म होने पर अपने-अपने Q2 नतीजा को हम सभी के सामने साझा कर रही हैं। जिसके चलते हैं जिन कंपनियों द्वारा निवेशकों को मुनाफा प्रदान किया जाता है, अब उनकी बारी भी आ चुकी है, हम बात कर रहे हैं Tata Group की। एक बार फिर से टाटा समूह की एक कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा प्रदान करने वाली है, और हो सकता है आपने भी टाटा स्टॉक में निवेश कर रखा हो, चलिए अब जानते हैं इस स्टॉक और दिए जाने वाले डिविडेंड के बारे में।

🔥 WhatsApp Group👉यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥 Teligram Group👉 यहां क्लिक करें
Tata Stock Going To Give 9 Rupees Dividend Know Record Date

TCS Dividend

आज हम बात करने वाले हैं टाटा समूह की विश्व भर में प्रसिद्ध और जानी-मानी IT कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) की, कंपनी द्वारा 11 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई। इसके बाद कंपनी द्वारा सर्वप्रथम हमें Q2 नतीजे देखने को मिले जो कंपनी के लिए अच्छे खासे साबित हुए हैं। और दूसरी खबर यह है की TCS ने अपने शेयर बाय बैक का ऐलान भी कर दिया है, और तीसरी यह की कंपनी अपने पोजीशनल निवेशकों को डिविडेंड प्रदान करेगी।

कितना डिविडेंड और कब

TCS ने अपने पोजीशनल निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के दूसरे डिविडेंड के लिए भी ऐलान कर दिया है। इसमें कंपनी द्वारा निवेशकों को प्रति एक शेयर पर ₹9 का डिविडेंड प्रदान किया जाएगा, और इसके रिकॉर्ड डेट की बात करें तो यह कंपनी द्वारा करीब अक्टूबर के 19 तारीख को सुनिश्चित किया गया है। जिस दिन योग्य निवेशकों का चुनाव होगा जिन्हें यह डिविडेंड प्रदान किया जाएगा।

अगर आपका भी नाम कंपनी के शेयर धारिता रिकॉर्ड बुक में शामिल है, तो आपको भी इस डिविडेंड का फायदा जरूर मिलेगा। साथ ही अभी जान लीजिए की 19 अक्टूबर को जिन्हें यह डिविडेंड मिलने वाला है उनको चुन लिया जायेगा, और फिर आने वाले अगले महीने की 7 नवंबर को यह डिविडेंड राशि योग्य निवेशकों को खातों में क्रेडिट कर दी जाएगी।

TCS Q2 Results

TCS द्वारा जारी किए गए नतीजा के अनुसार इस्तीमहि कंपनी के प्रॉफिट में काफी बढ़त देखने को मिली है, जिसमे नेट प्रॉफिट करीब 9% बढकर ₹11,340 करोड़ तक पहुंच चुका है और रेवेन्यू में भी 8% की तगड़ी तेजी आई है। साथ ही साथ कंपनी ने हाल ही में करीब 11 अरब डॉलर का एक जबरदस्त कॉन्ट्रैक्ट भी जीता है। और कंपनी द्वारा किए जाने वाले बाय बैक में लगभग 4.09 करोड़ शेयर को वापस खरीदा जायेगा।

🔥Join WhatsApp Group👉 यहां क्लिक करें
🔥Join WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥Join Teligram Group👉 यहां क्लिक करें
🔥 Follow Google News👉 यहां क्लिक करें

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।