एक ऐसा स्टॉक जो इस साल पूरे बाजार में छाया हुआ है और हर लोग इसी की बात कर रहे हैं, जी हां दोस्तों हम और किसी की नहीं बल्कि Suzlon Energy के स्टॉक की बात कर रहे हैं। साल की शुरुआत से ही इस कंपनी ने बाजार में बवाल मचा कर रखा है, क्योंकि जिस प्रकार से निवेशकों ने बीते 6 महीना के दौरान इस कंपनी से मुनाफा कमाया है, वह बिल्कुल हैरान कर देने वाला है। अब कंपनी द्वारा अपने तिमाही नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं।
- Advertisement -
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |

Suzlon Energy Q2 Results
आज बाजार बंद होने के बाद सुजलॉन कंपनी द्वारा मार्केट में जून सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिनमे हैरान कर देने वाले आंकड़े भी दिखाई दिए। जिसे देखते हुए और कंपनी के व्यापार पर टिप्पणी करते हुए Suzlon के CEO द्वारा भी अपने विचार साझा किए गए। इस तिमाही साल के पिछले तिमाही की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है, चलिए अब जानते हैं कैसा रहा है 3 महीनो में सुजलॉन कंपनी का प्रदर्शन।
- Advertisement -
जहां पिछले साल इस तिमाही में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट ₹56 करोड़ का था, वहीं इस साल क्वार्टर 2 में यह नेट प्रॉफिट कुल ₹102 करोड़ का रहा है। पर रेवेन्यू की बात करें तो वह पिछले साल की तुलना में इस साल घट चुका है। ₹1442 करोड़ का रेवेन्यू साल 2022 के समान तिमाही में था, जो कि इस साल मात्र ₹1428 करोड़ ही हो पाया है। पर अच्छी बात यह है कि कंपनी के खर्च में भी गिरावट आई है, जो करीब ₹1,427 करोड़ से घट कर ₹1,291 करोड़ हो चुका है।
वहीं इन नतीजे को साझा करते हुए कंपनी के CEO द्वारा एक बयान में कहा गया कि भले ही रेवेन्यू काम हुआ है पर अभी कंपनी के पास अच्छा आर्डर बुक है। जिसमें इस तिमाही करीब ₹1,613 करोड़ के आर्डर प्राप्त किए गए हैं, और साथ ही साथ कंपनी का कारोबार अच्छा चल रहा है जिससे आने वाले समय में और भी अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं हैं।
Suzlon शेयर के हाल की बात करें तो आज के दिन कंपनी के शेयर 5% ऊपर चढ़ गए, जिसके चलते बाजार बंद होते-होते स्टॉक ₹32.02 पर बंद हुआ। बीते एक महीना में थोड़ी बहुत गिरावट के चलते शेयर लगभग 20% से ज्यादा ऊपर चढ़े हैं, जबकि वहीं पिछले 6 महीना के दौरान स्टॉक में 305% की तगड़ी वृद्धि देखने को मिली है। और इस दौरान शेयर ₹8 से लेकर ₹32 के स्तर पर आ चुके हैं। कुल मिलाकर इस साल इस कंपनी के निवेशक खूब मालामाल हुए हैं।
- Advertisement -
🔥Join WhatsApp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Follow Google News | 👉 यहां क्लिक करें |
Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।