दिवाली पर घर पेंट कराएं और इस पेंट स्टॉक से पाएं 512% का डिविडेंड, अभी जाने रिकॉर्ड डेट

जब भी कोई कंपनी डिविडेंड देती है तो इन्वेस्टर के बीच खुशी की लहर दौड़ने लगती हैं, क्योंकि डिविडेंड स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने का एक अच्छा संसाधन माना जाता है। यहां पर बिना काम करें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। सितंबर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद अधिकतर कंपनी स्टॉक मार्केट में लगातार डिविडेंड देने जा रही है। और अब पेंट सेक्टर की एशिया की दूसरे नंबर की कंपनी अपने इन्वेस्टर को भी तगड़ा डिविडेंड देगी। इस कंपनी ने इससे पहले भी अच्छा खासा डिविडेंड दिया है।

🔥 WhatsApp Group👉यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥 Teligram Group👉 यहां क्लिक करें
Paint Your Home And Get 512 Percent Dividend In This Paint Stock

Paint Company Dividend

मार्केट मैं जारी किए गए Q2 तिमाही नतीजे के अनुसार कंपनी को इस बार 54% का मुनाफा हुआ है, और इस मुनाफे की खुशी में कंपनी अपने इन्वेस्टर को भी अपने प्रॉफिट का हिस्सा शेयर करेंगी। यह कंपनी एशिया की दूसरी बड़ी कंपनी है, तथा पूरी दुनिया की सातवें नंबर की सबसे बड़ी पेंट कंपनी के अंतर्गत आती है। इस कंपनी का नाम सभी ने सुना होगा क्योंकि इंडिया में यह पेंट कंपनी बहुत पॉप्युलर है, जब भी पेंट करने की बारी आती है इस कंपनी का नाम लिया जाता है।

Asian Paints Dividend

आपको बता दे हम बात कर रहे हैं जानी-मानी पेंट कंपनी Asian Paints Ltd की, इस पेंट कंपनी के बारे में हर कोई जानता है। यह बहुत ज्यादा फेमस कंपनी है एशिया के अलावा यह अन्य देशों में भी अपने ब्रैंड को सेल करती है। इंडिया में इस कंपनी की मार्केटिंग बहुत अच्छी है कंपनी ने जून 2023 में ₹21 का डिविडेंड दिया था 2020 में कंपनी ने ₹3 का डिविडेंड और 2021 में 14 रुपए का और ₹3 का डिविडेंड तथा 2022 में ₹15 का डिविडेंड दिया था। अब कंपनी 3 नवंबर 2023 को 512% का डिविडेंड अपने इन्वेस्टर को दे देगी।

यह कंपनी शेयर होल्डिंग पार्टनर और फाइनेंस के मामले में बहुत बड़ी कंपनी है। इसके वर्ल्ड वाइड 27 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है इंडिया में 42 से ज्यादा स्टोर है। कंपनी के नेट प्रॉफिट सेल्स में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है इसके अलावा कंपनी का प्रॉफिट ₹1,205 करोड़ रहा है, कंपनी की नेट सेल्स भी ₹8,452 हुआ है। कंपनी हर साल 2 बार डिविडेंड जरूर देती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी को हर साल अच्छा मुनाफा हो रहा है।

तगड़े रिटर्न वाला स्टॉक

एशियन पेंट कंपनी के स्टॉक ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर प्रॉफिट दिया है, क्योंकि 2018 में ₹1,247 इस कंपनी के स्टॉक की कीमत थी और आज ₹2,959 पर पहुंच चुका है। 2023 में एशियन पेंट के स्टॉक की कीमत ₹3,500 के पार पहुंच चुकी थी, पिछले 5 सालों के अंदर इस कंपनी ने ₹1,754 रुपए का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का बिजनेस बहुत अच्छा है क्योंकि इंडिया के अलावा वर्ल्ड वाइड में यह अपने प्रोडक्ट को बेचती है, और उनके प्रोडक्ट की डिमांड इंडियन मार्केट के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी बहुत ज्यादा है।

🔥Join WhatsApp Group👉 यहां क्लिक करें
🔥Join WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥Join Teligram Group👉 यहां क्लिक करें
🔥 Follow Google News👉 यहां क्लिक करें

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।