Dividend Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसी कंपनी है जो अच्छी खासी मात्रा में हर साल डिविडेंड देती है। इस कंपनी ने पहले 195 रुपए का डिविडेंड दिया था अब कंपनी 75 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है इतना अच्छा खासा डिविडेंड बहुत कम कंपनियां देती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस जबरदस्त स्टॉक के बारे में और साथ ही साथ कंपनी द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट भी।
- Advertisement -
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |

High Dividend Stock
नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए डिविडेंड की खबर लेकर आ चुके हैं और यह बिल्कुल ताजा खबर है। मार्केट में खबर आई है कि ₹195 का डिविडेंड देने वाली कंपनी अब वापस से अपने इन्वेस्टर को ₹75 का डिविडेंड देकर खुश कर रही है कंपनी ने इस बार रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। अगर दिवाली की शॉपिंग में आपकी बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं तो आपके लिए पैसे वसूल करने का अच्छा मौका है क्योंकि ₹75 का डिविडेंड बहुत अच्छा डिविडेंड है और इतनी अच्छी मात्रा में डिविडेंड बहुत ही काम मिलता है।
- Advertisement -
कौन सी है कंपनी
Page Industries कंपनी के बारे में खबर आई है कि कंपनी ने तिमाही के नतीजे प्रस्तुत कर दिए हैं और इसके बाद कंपनी ने 17 नवंबर को डिविडेंड की रिकॉर्ड देख रखी है कंपनी ने जनवरी में 70 रुपए का डिविडेंड दिया था इसके बाद कंपनी ने वापस ₹60 का डिविडेंड दिया और कंपनी ने अगस्त में भी 75 रुपए का डिविडेंड दिया था कंपनी 2023 में लगातार चौथी बार डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी जनवरी से लेकर नवंबर तक 195 का डिविडेंड दे चुकी है।
इस बार Page Industries के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने के लिए मिली है लेकिन गिरावट देखने के बावजूद भी कंपनी की तरफ से इन्वेस्टर को डिविडेंड का तोहफा 17 नवंबर को मिलने वाला है। कंपनी की कामकाजी इनकम के बारे में बात करें तो कंपनी की कामकाजी इनकम में भी गिरावट देखने के लिए मिली है इस बार कंपनी की कामकाजी इनकम ₹234 करोड़ पहुंच गई है जबकि इससे पहले ₹238 करोड़ थी। पिछली बार कंपनी की इनकम 1228 करोड रुपए थी और इस बार कंपनी की इनकम 1125 करोड रुपए पहुंच गई है।
Page Industries कंपनी की तिमाही की रिपोर्ट में पिछली बार की तुलना में कई ज्यादा अंतर देखने के लिए मिला है इस बार कंपनी की नेट इनकम और रेवेन्यू में गिरावट आई है लेकिन इन्वेस्टर को कंपनी ने निराश नहीं किया है कंपनी ने ₹75 का डिविडेंड दे रही है। इस कंपनी के स्टॉक की कीमत एक दिन पहले 37,763.95 रुपए रही है 2007 में जितने भी लोगों ने इस कंपनी के स्टॉक को 261 रुपए के अंदर खरीदा होगा आज वह करोड़पति बन चुके होंगे क्योंकि 261 रुपए की कीमत आज 37000 से ऊपर की है मतलब जिन लोगों ने जमकर पैसा लगाया होगा वह सभी करोड़पति बन चुके हैं कंपनी के स्टॉक में लगातार घोड़े की स्पीड से भी ज्यादा की स्पीड देखने के लिए मिल रही है।
- Advertisement -
🔥Join WhatsApp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Follow Google News | 👉 यहां क्लिक करें |
Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।