जैसा कि हम सभी ने बीते दो वर्षों के दौरान यह देखा है कि किस प्रकार से आर्थिक मंदी के दौर में भी, बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों ने देश की आर्थिक स्थिति को संभाला और एक मजबूती प्रदान की है। पर वही कुछ ऐसे चुनिंदा बैंक है जिनके भविष्य को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस ने चिंता जताई है, और उनके अनुसार आने वाले समय में उनके शेयर के दाम कई गुना नीचे गिर सकते हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसका कारण और क्या कहा ब्रोकरेज हाउस ने।
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |

SBI Share Fall
सर्वप्रथम आपको यह बता दें कि हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े बैंक SBI के बारे में, पूरे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले बैंकों में यह नंबर एक पर आता है। पर अब विदेशी ब्रोकरेज फर्म द्वारा कंपनी के कारोबार पर कई अनिश्चितताएं जताई गई हैं, जिसके चलते उन्होंने कंपनी के शेर का टारगेट प्राइस भी कई गुना घटा दिया है। चली जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और आखिर शेयर में क्यों गिरावट आ सकती है।
आपको बता दे विदेशी ब्रोकरेज हाउस कंपनी UBS द्वारा एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि SBI के शेयर में भारी गिरावट आ सकती है, और यहां तक की इस ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयर पर Sell करने की रेटिंग दे दी। बता दे यह पहली बार हुआ है कि किसी ब्रोकरेज कंपनी ने SBI बैंक के शेयर को बेचने की सलाह दी है, स्टॉक की इतनी बुरी हालत है कि जहां यह ब्रोकरेज कंपनी SBI के शेयर को ₹740 के स्तर पर जाने का अनुमान जाता रही थी, वहीं अब इसने यह टारगेट प्राइस गिरा कर ₹530 कर दिया है।
SBI शेयर का हाल
अप्रैल महीने में SBI शेयर की कीमत करीब ₹533 पर चल रही थी जो कि यह वर्तमान में ₹575 के आसपास कारोबार कर रही है। और अगर हम गाना करें तो इस अवधि के भीतर 6 महीना के दौरान निवेशकों को मात्र 9% का रिटर्न मिल पाया है। वहीं पिछले साल भी निवेशक इस बैंकिंग कंपनी से मात्र 10% का ही मुनाफा कमा पाए थे। ब्रोकली हाउस द्वारा इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 2% की गिरावट आई है, और ₹575 पर कारोबार कर रहा है।
🔥Join WhatsApp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join WhatsApp Channel | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥Join Teligram Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Follow Google News | 👉 यहां क्लिक करें |
Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।