₹114 के स्टॉक को मिला ₹669 करोड़ का ऑर्डर, अब शेयर में मच सकती है लूट, जाने कंपनी का नाम

बीते दीपावली त्यौहार से अब तक बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है, इसमें ज्यादातर कंपनियों में खूब बंपर तेजी देखने को मिली है। पर कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं जो अच्छे होने के बावजूद नीचे गिरे हैं, आज हम एक ऐसे स्टॉक की बात करने वाले हैं जिसको हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर बुक मिला है। कंपनी के मार्केट कैप के अनुसार ऑर्डर काफी बड़ा है, और यही कारण है की खबर आते शेयर में अपर सर्किट भी लगने लगा।

🔥 WhatsApp Group👉यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥 Teligram Group👉 यहां क्लिक करें

Big Order Stock

जैसे ही किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है, और वह बाजार में इस खबर को साझा करती है तो हम सभी देख सकते हैं किस प्रकार से कंपनी के शेयर धड़ा-धड़ बिकने लगते हैं। ठीक इसी प्रकार का कुछ हल इस कंपनी का भी है, कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर की खबर आते ही यह शेयर लगभग 14 प्रतिशत ऊपर भाग गए। चलिए हम आपको बताते हैं कौन सी है यह कंपनी और कैसा मिला है ऑर्डर।

क्या है स्टॉक का नाम

आपको बता दे हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, यह विभिन्न प्रकार के औद्योगिक चीज बनाने वाली कंपनी Pennar Industries Ltd है। कंपनी द्वारा बाजार में दी गई जानकारी के अनुसार इसे ₹669 करोड़ का ऑर्डर मिला है, कंपनी की ओर से इस आर्डर की कुछ खास जानकारी तो नहीं दी गई है, और न ही यह बताया गया है कि कंपनी कोई आर्डर कब मिला है। और इस आर्डर के चलते शेयर 12% उपर चढकर ₹114 रुपए के स्तर पर बंद हुए।

Pennar Industries Share इस साल जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, और वित्त वर्ष 2023 में निवेशकों ने अब तक लगभग 95% का मुनाफा कमा लिया है। वही जबकि पिछले 6 महीना में निवेशकों 60% की कमाई हुई है, कंपनी के पिछले साल के आंकड़े देखे तो मैं लगातार पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। वित्त वर्ष 2022 में भी कंपनी के निवेशको ने करीब 74% की तगड़ी कमाई की थी।

कंपनी को मिले आर्डर की बात करें तो अलग-अलग प्रकार के औद्योगिक एक प्रोडक्ट कंपनी बनाती है, और तो और इस ऑर्डर को आने वाले 2 तिमाही में पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ कंपनी के पास 15 से भी ज्यादा कंपनियों से ऑडर मिलते रहते हैं, जिसमें रेड हॉट बुलडिंग्स, टिफीटन बिल्डिंग्स, PAS वेस्ट कंस्ट्रक्शन, TVS सांगली, SR इंटरप्राइजेज, RLR इंफ्रा और अंतरिक्ष ग्रुप जैसी कई कंपनियों के साथ इनका व्यापार है।

🔥Join WhatsApp Group👉 यहां क्लिक करें
🔥Join WhatsApp Channel👉 यहां क्लिक करें
🔥Join Teligram Group👉 यहां क्लिक करें
🔥 Follow Google News👉 यहां क्लिक करें

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।