आज का यह धमाकेदार न्यूज़ उन लोगों के लिए है जो टाटा ग्रुप के स्टॉक में निवेश किए हुए हैं और जिस खबर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उसे जानकर आपकी जिज्ञासा काफी ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है। जहां टाटा ग्रुप के एक कंपनी को काफी प्रॉफिट हुआ है जिसके चलते कंपनी ने अब डिविडेंड देने का ऐलान निवेशकों को किया है तो चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
- Advertisement -

tcs को हुआ बड़ा प्रॉफिट
टाटा ग्रुप के जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं वह काफी ज्यादा पॉपुलर कंपनी है, जिस कंपनी का नाम टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस है जिसके परिचालन आय में इस महीने यानी जून में लगभग 12.55% की बेहतरीन बढ़ोतरी हुई है और इस कारण टीसीएस का परिचालन आय 59,381 करोड़ रुपए पर जा चुका है। साथ ही साथ कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या को भी बढ़ाया है।
- Advertisement -
इस खुशी के मौके पर tcs ने अपने निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 900% का डिविडेंड यानी ₹9 का डिविडेंड देगी। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक निवेशकों को 7 अगस्त को डिविडेंड की रकम दी जाएगी और इस डिविडेंड के लिए कंपनी के द्वारा 20 जुलाई का रिकॉर्ड डेट डिविडेंड के लिए तय किया गया।
- बड़ा संकेत, Mutual fund का दिल आया अदानी के इस स्टॉक पर, रॉकेट की तेजी दिखा सकता है स्टॉक प्राइस
- 1 दिन में 14% और 1 साल में 500% रिटर्न, इस इंटरनेशनल खबर से ये स्टॉक्स बने मिसाइल
पिछला रिटर्न रेट
आज टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का स्टॉक 0.35% की गिरावट के साथ स्टॉक मार्केट में ₹3,260.95 पर ट्रेड कर रहा है। वही पिछले 5 दिनों का भी हाल कुछ अच्छा नहीं रहा जहां 1.50% की गिरावट हुई। इस साल टाटा ग्रुप के इस कंपनी के स्टाक के प्राइस में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां कुल मिलाकर निवेशकों को कुछ खास रिटर्न इस स्टॉक से नहीं मिला।
वही पिछले 1 साल की बात करें तो कंपनी ने सिर्फ 7.1 30% की बड़ा दिखाई जो काफी कम है। वही बाकी कंपनियों ने जहां पिछले 5 सालों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है तो वही पीसीएस में से 65% के आसपास की बढ़त दिखाई है। वही जिन भी निवेशकों ने शुरुआत से इस कंपनी में निवेश किया हुआ था उससे अब तक 2610 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न मिल चुका है।
- Advertisement -
Tcs फाइनशियल एनालिसिस
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप की बात करें तो यह फिलहाल 11.93T INR के आसपास है। वही tcs कंपनी के इनकम स्टेटमेंट को देखा जाए तो कंपनी के रेवेन्यू में पिछले 3 सालों से लगातार बढ़त हो रही है जो एक अच्छी बात है। जहां इस साल कंपनी का रेवेन्यू 2.25T के आसपास है जिसमें पिछले साल के मुकाबले 17.58% की बढ़ोतरी हुई।
साथ ही कंपनी के बैलेंस शीट को देखने पर पता चलता है कि कंपनी के टोटल ऐसेट में पिछले 5 सालों से मामूली बढ़त देखी जा रही है। जहां इस साल कंपनी का टोटल ऐसेट 1.44T है इसमें पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 1.51% की बढ़ोतरी हुई। साथ ही 1.50% की बढ़त के साथ कंपनी का Total liabilities 524.45B के आसपास है और अच्छी बात यह है कि टोटल ऐसेट के मुकाबले ये काफी कम है।
Disclaimer : जैसा कि आप सभी को पता ही है कि शेयर मार्केट में काफी ज्यादा रिस्क होती है और इसी रिस्क को देखते हुए हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप mutual fund और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है।